रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव जल्द होने वाला है. राजनीतिक दल तैयारी कर रहे हैं. इस तैयारी को लेकर सभी दलों के अपने कार्यक्रम हो रहे हैं. सभी जनता के बीच लोक लुभावन घोषणा करने में लगे हैं. चुनाव में मतदान का प्रतिशत हमेशा से एक महत्वपूर्ण पहलू रहा है. अधिक प्रतिशत में मतदान हो इसके लिए चुनाव आयोग कारगर कदम उठाने का प्रयास करता है. विगत लोकसभा चुनाव में भी चुनाव का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए गए फिर भी संतोषजनक परिणाम नहीं निकला है. कई स्थानों से यह भी शिकायत आई थी कि मतदान करने में मतदान कर्मी विलंब करते हैं. यानी समय अधिक लग जाता है और मतदाता परेशान होते हैं.
चुनाव आयोग क्या नया प्रयोग करने जा रहा है, जानिए
झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग हर तरह से तैयारी कर रहा है. मतदाता सूची बनकर तैयार हो गया है. लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार एक लाख से अधिक मतदाता बढ़ गए हैं. इस कारण से 41 नये मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं.
झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए उपायुक्तों के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी की बैठक हो चुकी है. इसके अलावा निर्वाचित पदाधिकारी और सहायक निर्वाचित पदाधिकारी के साथ बैठक भी हो गई है और प्रशिक्षण भी दिया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि प्रयास यह हो रहा है कि 1 मिनट में दो मतदाताओं को वोट डालने की व्यवस्था हो. इसके लिए इलेक्शन मशीनरी को और स्पीड अप किया जा रहा है.