रांची(RANCHI)- भारत निर्वाचन आयोग की टीम झारखंड पहुंच गई है. सोमवार की सुबह 9 बजे 12 सदस्य टीम रांची पहुंची. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के अलावा दो अन्य निर्वाचन आयुक्त भी पहुंचे. दो दिनों में यह टीम स्टेकहोल्डर के साथ बैठक करेगी. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा अलग-अलग नोडल एजेंसियों के प्रमुखों के साथ बातचीत होगी. राज्य सरकार के प्रशासनिक और पुलिस महकमा के वरीय अधिकारियों के साथ भी चुनाव आयोग की बैठक है. एयरपोर्ट पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने पूरी टीम का स्वागत किया.
चुनाव आयोग की टीम बैठकों के बारे में और जानिए
विधानसभा चुनाव की तैयारी के आलोक में यह बैठक बुलाई गई है. भारत निर्वाचन आयोग की यह बड़ी टीम राजनीतिक दल के लोगों की अपेक्षाओं को जानकर उस पर मंत्रणा करेगी. सभी से सुझाव भी लिए जाएंगे. कुल 9 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है.
जिलों के डीसी और एसपी को भी बुलाया गया है
दो दिनों के प्रवास के दौरान दूसरे दिन यानी 24 सितंबर को सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को बुलाया है. चुनाव के लिए मतदान केंद्र से लेकर अन्य संबंधित व्यवस्था की तैयारी की समीक्षा की जाएगी निर्वाचन आयोग की टीम आयकर विभाग एयरपोर्ट के अधिकारी के साथ भी बैठक करेगी. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी तरह के इंतजाम की समीक्षा की जाएगी सभी अधिकारियों को पूरी तैयारी कर बैठक में आने को कहा गया है.