रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा की एक सीट रामगढ़ पर उपचुनाव हो रहा है.चुनाव प्रचार तेज हो रहा है.महाशिवरात्रि के बाद इसमें और तेजी आएगी. रामगढ़ विधानसभा के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने एग्जिट पोल पर 27 फरवरी यानी मतदान तक रोक लगा दी है. मालूम हो कि रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव को लेकर 27 फरवरी को मतदान होना है. 27 फरवरी की शाम सात बजे तक एग्जिट पोल नहीं करने और उसके प्रकाशन पर रोक लगा दी गई है. निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार 16 फरवरी की सुबह सात बजे से 27 फरवरी तक प्रिंट या इलेक्ट्रोनिक मीडिया की तरफ से एग्जिट पोल के परिणाम के प्रकाशन अथवा अन्य तरीके के प्रसार को प्रतिबंधित कर दिया गया है. यह कहा गया है कि मतदान के दिन वोटिंग प्रक्रिया समाप्त होने से 48 घंटे के दौरान इलेक्ट्रोनिक मीडिया में ओपीनियन पोल भी प्रसारित नहीं होगा.निर्देश के अनुसार इन नियमों का उल्लंघन करनेवाले किसी भी व्यक्ति को दो वर्ष की सजा अथवा जुर्माना अथवा दोनों की सजा दी जा सकती है. मालूम हो कि 27 फरवरी को रामगढ़ के अतिरिक्त अरुणाचल प्रदेश के लुम्ला, तमिलनाडू के इरोज, बंगाल के सागरदिधी, महाराष्ट्र के कसबा पेठ एवं चिंचवाड में भी मतदान होगा.इधर, रामगढ़ विधानसभा सीट पर यूपीए और एनडीए के नेताओं की ओर से चुनाव प्रचार हो रहा है.
निर्वाचन आयोग ने मतदान तक रामगढ़ विधानसभा के Exit Poll पर लगायी रोक, जानिए और क्या दिया है निर्देश
Published at:16 Feb 2023 06:05 PM (IST)