धनबाद(DHANBAD) | एकल गौ ग्राम योजना का अखिल भारतीय प्रथम कुंभ धनबाद में 23,24,25 दिसंबर को हो रहा है. श्रीहरि गौग्राम योजना (झारखडं ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केदार नाथ मित्तल ने मंगलवार को कहा कि जिस एकल विद्यालय की शुरुआत इसी धनबाद से 1989 से हुई थी , आज वह देश के सभी प्रांतों तक एक लाख से भी अधिक गांवों मे संचालित होने लगा है. ठीक उसी प्रकार एकल अभियान के ही पचंमुखी शिक्षा का एक आयाम श्रीहरि सत्सगं समिति द्वारा गौग्राम योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि भारतीय देशी गायों के नस्ल को कैसे बचाया जाए. किसी न किसी कारणवश गांव से देसी नस्ल के गाय-बछड़े का पलायन हो रहा है. जिसके कारण एक ओर जहां हल-बैल की खेती समाप्त हो रही है,वहीं दूसरी ओर
खेतों के लिए आवश्यक उर्वरर्वक गोबर-गोमत्रू की कमी हो रही है.
रासायनिक खेती का विस्तार तथा दुष्प्रभाव सामने है
जिस कारण रासायनिक खेती का विस्तार तथा उसका दुष्प्रभाव हम देख रहे है. गौग्राम योजना के द्वारा नगर की गोशालायों से किसानों के घर तक ऐसी गायों को पहुंचाया जाता है. वहां उनके घर की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन गायों के गोबर से दीपक तथा धपूबत्ती बनाई जा रही है. इनके लिए सभी परिवारों में दीपक बनाने के लिए सांचा तथा अन्य सामग्री संस्था की ओर से उपलब्ध कराई जाती है. धनबाद, झरि या, कतरास, हजारीबाग, गिरिडीह तथा देवघर की गौशालाओं से अब तक 300 अधिक गायों को किसानों के घर पहुंचाया गया है. जि सके माध्यम से 300 गांवों के लगभग 3000 परिवारों को प्रशिक्षि त कर दीपक, धपूबत्ती तथा जैविक खाद बनाने का काम प्रारंभ किया गया है. 23 दिसंबर को कुंभ में आए सभी प्रतिनिधियों को धनबाद के आस-पास 100 गांव में गौग्राम-वनयात्रा का कार्यक्रम रखा गया है, जहां उन्हें इन गोपालकों से मिलने तथा गौ उत्पाद देखने का प्रत्यक्ष अवसर मिलेगा.
24 दिसबंर को होगी सार्वजनिक सभा
24 दिसबंर को धनबाद शहर के गोल्फ ग्राउंड में सार्वजर्वनिक सभा होगी, जिसमें धनबाद जिला में चल रहे एकल
विद्यालय ग्रामों से लगभग 30000 गोपालक एवं किसान भाग लेनेवाले है. 24 दिसबं र की रात्रि में ही टाउनहॉल में एकल अभियान द्वारा प्रशिक्षित वनवासी कथाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. 25 दिसबं र को आगंतुक प्रतिनिधियों का तीन दिनों से चल रहे इस कार्यशाला का समापन होगा.
वर्ष 2015 में भी धनबाद नगर में एकल अभियान का अखिल भारतीय परिणाम कुंभ का आयोजन किया गया था, जिसमें भारतवर्ष के सभी प्रांतों के साथ साथ बाहर के भी कई देशों से प्रतिनिधि गण आए थे. प्रेस वार्ता में महेंद्र अग्रवाला, अध्यक्ष, श्रीहरि गौग्राम योजना (झारखडं ), केशव हडोडि या, अध्यक्ष, एफटीएस धनबाद चेप्टर, रवि न्द्र ओझा, अध्यक्ष, प्रभाग पी3, एकल अभि यान, श्रीमती अनरुद्ध अग्रवाल, अध्यक्ष, महिला समिति धनबाद चैप्टर , आयषु तिवारी, उपाध्यक्ष, एकल फ्यचू र, ललन शर्मा , केंद्रीय अभियान प्रमखु , एकल अभि यान, रोहित प्रसाद, सोमनाथ पूर्ति , नितिन हड़ोडिया, सजंय साहू मौजूद थे.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट