टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-राजधानी रांची में हाल के दिनों में जिस तरह की आपराधिक वारदातें हुई, इससे आम इंसान तो क्या सरकार और पुलिस के अफसर भी चिंतित हो गये. दरअसल, क्रिमिन्लस के मन में डर नाम की कोई चिज न के बराबर रह गई थी. इसे लेकर खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फरमान जारी करना पड़ा और चेतावानी तक पुलिस के बड़े मुलाजिमों को देनी पड़ी. हालांकि, वारदाते थमी नहीं, इसके बाद भी हो रही है, लेकिन, पुलिस रात हो या दिन हरकत में तो जरुर नजर आई है. रात के सन्नाटे में पुलिस महकमे के बड़े-बड़े अफसर सड़कों पर चेकिंग करते दिखें है. इन चिजों के अलावा क्राइम कंट्रोल करने के लिए अब नई-नई तरकीब, टेक्नॉलिजी का सहारा और हर चौक-चोराहे पर पुलिस का चौकन्नापन भी दिखा. इसी कवायद में अब इमरजेंसी कॉल बॉक्स यानि ECB शहर में लगाया गया है. इसकी निगाहों से अपराधियों का बच पाना नामुमिकन होगा. वारदात के बाद उनकी सारी हरकते सीसीटीवी मैं कैद हो जायेगी.
सिस्टम से अपराधियों पर शिकंजा
रांची शहर के 50 स्थानों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया. इसके लगाने का मकसद किसी भी तरह के अपराध होने पर इसके जरिए पुलिस को सूचित किया जा सकता है. जैसे अगर छिनतई, अगलगी, दुर्घटना या फिर किसी तरह की अनहोनी होने पर इसकी मदद ली जा सकती है. कॉल बॉक्स के बटन दबाते ही स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रुम में मिल जायेगी. इसके बाद दो लेवल पर पुलिस की कार्रवाई शुरु हो जाएगी. पहले तो सीसीटीवी के जरिए अपराधी के लोकेशन को ट्रेस किया जाएगा. वही, दूसरी तरफ संबंधित थाने और पीसीआर को सूचित कर मौका ए वारदात पर भेजा जायेगा.इस सिस्टम के लगाने से फायदा ही फायदा होगा, इससे पुलिस का वक्त बचेगा, साथ ही सारी जानकारी तुरंत उसके हाथ में आ जायेगी. इससे अपराधियों का निकल पाना आसान नहीं होगा. ECB को लेकर सभी थाना प्रभारियों को ट्रेनिंग दी गई.
ECB कैसे होगा मददगार
आमूमन देखा गया है कि वारदात या किसी भी तरह की घटना के वक्त पीड़ित आपाधापी या किसी अन्य वजहों से अपने मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. ऐसे मौके पर ECB मददगार के तौर पर काम करेगी. कभी-कभी ये भी देखा गया है कि मोबाइल में नेटवर्क या कनेक्टिविटी नहीं रहने के चलते भी पुलिस तक जानकारी नहीं पहुंच पाती. ऐसे मौके पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स का बटन दबाकर तुरंत पुलिस को खबर किया जा सकता है. इसकी खूबी ये भी है कि सूचनदाता की पहचान उजागर नहीं होगी और सिस्टम के सहारे अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में सहायक सिद्ध होगा. रांची पुलिस ने किसी भी विकट हालात में नजदीक लगे ECB के इस्तेमाल का आग्रह किया है.
शहर के 50 स्थानों पर लगा ECB
शहर के 50 स्थानों पर रांची स्मार्ट सिटी की और से ECB लगाया गया है. जिनमें राजभवन मोड़, कांके रोड में श्रीराम मंदिर चौक, रातू रोड न्यू मार्केट चौक, गाड़ीखाना में शनि मंदिर चौक, रातू रोड में श्री राणी सती मंदिर रोड चौक, सहजानंद चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट कॉलोनी चौक, बिरसा चौक, लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, एसएसपी आवास चौक, करमटोली चौक, बारगेन बाजार चौक, बूटी मोड़ चौक, हिनू चौक, मेकॉन चौक, शहीद मैदान चौक, डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक, सुजाता चौक, रतन पेट्रोल पम्प चौक, डेली मार्केट, अलबर्ट एक्का चौक, मेन रोड ओवरब्रिज, भारत किचेन हाउस, बहु बाजार, कर्बला चौक, तुपुदाना चौक, कोकर चौक, पिस्का मोड़, कटहल मोड़, सिंह मोड़, चांदनी चौक, लोआडीह चौक, दुर्गा सोरेन चौक, खेलगांव चौक, ट्राइबल म्यूजियम चौक, नामकुम शनि मंदिर, टाटीसिलवे चौक, रामपुर तिराहा रिंग रोड, खरसीदाग बगईचा टोली, कांके रिंग रोड, तिलता रिंग रोड चौक, धुर्वा में वीर कुंवर सिंह चौक, नया विधानसभा तिराहा सहित और कई जगहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाये गये हैं.