☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

गिरीडीह : द पोस्ट न्यूज़ की खबर का असर, डुमरी थाना प्रभारी गोपाल महतो हुए निलंबित, जानिए क्या है मामला

गिरीडीह : द पोस्ट न्यूज़ की खबर का असर, डुमरी थाना प्रभारी गोपाल महतो हुए निलंबित, जानिए क्या है मामला

गिरिडीह (GIRIDIH) : द पोस्ट न्यूज़ ने डुमरी के कुलगो टोल प्लाजा के पास मछली भरे वाहन पलटने की घटना को प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिसका असर पूरे झारखंड में पड़ा. जिसके कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. राज्य के वरीय पुलिस पदाधिकारी भी थाना प्रभारी डुमरी के द्वारा किए गए इस कृत्य को पुलिस के लिए अमर्यादित बताते हुए तत्काल गिरिडीह एसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं गिरिडीह एसपी अमित रेनू ने तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए डुमरी थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया और चालक आरक्षी के साथ मछली ले जा रहे डुमरी थाना में कार्यरत एक आरक्षी को भी लाइन क्लोज़ करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही उन सभी के ऊपर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने के लिए आदेश दिया गया है.

क्या है पूरा मामला 

बता दें कि डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो टोल नाका के समीप बीते 27 जनवरी के सुबह एक मछली वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें आसपास के लोग मछली लूट लूटते हुए अपना अपना घर ले गए. पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस भी आई और किसी तरह बचे हुए मछली को थाना लाया गया लेकिन थाना के अंदर से ही शेष बचे मछलियों को पुलिस जवान सहित आसपास के लोगों द्वारा बोरे अथवा पॉलिथीन भर भर कर उड़ा दिए गए. इतना ही नहीं गाड़ी छोड़ने के बात पर थाना प्रभारी डुमरी द्वारा वाहन चालक से 10 हजार की रिश्वत देने की मांग की गई. चालक द्वारा मना करने पर थाना प्रभारी द्वारा उससे अभद्र रूप से पेश होते हुए गाली गलौज किया और 10 हजार की मांग पर अड़े रहे. चालक द्वारा किसी तरह थाना प्रभारी द्वारा दिए गए फोन नंबर पर 6 हजार भेजा गया और 4 हजार नगद थाना प्रभारी को चालक द्वारा दिया गया.

चालक ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार 

इस संबंध में चालक ने एसपी को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी. इतना ही नहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ इसे देखते हैं राज्य के बड़े पुलिस पदाधिकारी हरकत में आ गए. तत्काल डुमरी थाना प्रभारी पर कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं गिरिडीह एसपी अमित रेनू ने तत्काल डुमरी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू करवा दी है.

पश्चिम बंगाल से बिहार ले जा रहा मछली कुलगो टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई थी.मछली वाहन चालक द्वारा गिरिडीह एसपी को लिखित आवेदन में बताया गया है कि 26 जनवरी 2023 को पश्चिम बंगाल के निमतो से 10 क्विंटल 36 किलोग्राम मछलियां पिक-अप वैन नम्बर बीआर 06 जीई 9308 में लोडकर बिहार के मोतिहारी ले जाया जा रहा था. जो 27 जनवरी की सुबह कुलगो टोल प्लाजा के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे रोड पर गिरे कुछ मछलियों को आसपास के लोगों ने लूट लिया. तत्पश्चात करीब आठ क्विंटल बची मछलियों को वाहन में लोडकर थाना ले जाया गया. जहां से भी शेष मछलियों को ले जाया गया लेकिन चालक द्वारा पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने कहा कि वाहन में लदी सभी मछलियों को ग्रामीणों द्वारा लूट लिया गया. ट्रक चालक जितेंद्र यादव साकिन हरसिद्धि थाना हरसिद्धि जिला मोतिहारी बिहार ने आवेदन पत्र में लिखा है कि दुर्घटना स्थल पर गिरे लगभग 200 किलोग्राम मछली लूट लिया गया. उसके बाद डुमरी थाना की पुलिस आए,उन लोगों ने बाकी मछलियों से लदे मेरे वाहन को क्रेन द्वारा उठाकर थाना ले गए, उसके बाद थाना के पुलिस द्वारा बाकी बचे मछली को थाना परिसर के अंदर से अलग करवा दिया गया. चालक ने लिखा कि पूछने पर थाना प्रभारी बोले कि पब्लिक द्वारा सभी मछलियां लूट लिया गया. उसके बाद थाना प्रभारी ने गाड़ी छोड़ने के नाम पर 10 हजार रूपए की मांग की. आगे लिखा कि जब प्रभारी से कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है,तब बोले कि अकाउंट में भेज दो,उसके बाद चालक ने उनके द्वारा दिए गए मोबाइल के फोनपे नंबर पर 6000 रूपए भेज दिया। लिखा कि लेकिन थाना प्रभारी ने कहा कि पूरा पैसा नहीं दोगे तब गाड़ी नहीं देंगे और गाली गलौज करके चालक के साथ उसके खलासी को थाना से बाहर निकाल दिया. चालक ने पुलिस अधीक्षक से इस गंभीर विषय पर जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की थी. गिरिडीह एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुई कार्रवाई की है.

रिपोर्ट : दिनेश कुमार , गिरिडीह

Published at:29 Jan 2023 10:40 AM (IST)
Tags:giridihgiridih newsfish truck accident casesp giridihjharkhand latest newsthe news postDumri police station in charge Gopal Mahto suspended
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.