रांची(RANCHI): कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के कारण पूरे देश के सरकारी चिकित्सा के आक्रोशित है. जहां सभी सरकारी जूनियर डॉक्टर की ओर से इसका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. वहीं इसी कड़ी में आज राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल के जूनियर डॉक्टर की सेवाएं ठप रही. जिसका सीधा असर ओपीडी सेवा पर देखने को मिला, उनके इस हड़ताल से ओपीडी सेवा प्रभावित हुई है. वहीं ग्रामीण इलाकों में लोगों को हड़ताल की जानकारी नहीं मिलने के कारण दूर-दराज ओपीडी में चेकअप कराने आए मरिज निराश और परेशान हो रहे हैं. उन्हें बिना इलाज के वापस घर लौटना पड़ रहा है,
नहीं थी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की जानकारी
वहीं पलामू जिले से अस्पताल में इलाज कराने आए मरिज के परिजन ने बताया कि लंबे समय से कान के दर्द से परेशान थे. इससे पहले डॉक्टर ने कई टेस्ट किया था और आज उनकी ओर से दोबारा बुलाया गया था. लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद आज पता चला कि डॉक्टर हड़ताल पर है, जिस कारण बिना इलाज के वापस हमें घर जाना पड़ रहा है.
200 रुपये बस का किराया देकर आए थे अस्पताल
हजारीबाग से आंख का ऑपरेशन करने आए बुर्जुग मरीज ने कहा कि आज आंख का ऑपरेशन होना था. कुछ टेस्ट पहले ही हो चुके थे और आज ब्लड जांच करने के लिए बुलाया गया था. लेकिन जूनियर डॉक्टर की हड़ताल के कारण उनकी जांच नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि वह पिछले कई दिनों से परेशान है डॉक्टर जब तक दवा नहीं लिखेंगे तब तक ऑपरेशन नहीं होगा. वहीं उन्होंने कहा कि पैसे ना होने के कारण सरकारी अस्पताल आए लेकिन 200 रुपये बस का किराया देकर आने के बावजूद भी बिना दवा के वापस लौटना पड़ रहा है.