जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में आदिवासी सेंगल अभियान द्वारा आज टाटा हाता मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया. यह आंदोलन राष्ट्रीय अध्यक्ष सलखान मुर्मू के नेतृत्व में किया गया. यह आंदोलन सरना धर्म कोड लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है. इतना ही नहीं मांगे पूरी नहीं होने पर आगे और भी उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
टाटा-हाता मुख्य मार्ग को किया गया जाम
बता दें कि आदिवासी सेंगल अभियान द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर देश के सात राज्यों में आज भारत बंद का आह्वान किया गया था. इसी दरमियान राष्ट्रीय अध्यक्ष सलखन मुर्मू के नेतृत्व में अभियान के तहत टाटा-हाता मुख्य मार्ग को करनडीह चौक के पास जाम कर दिया. जिसके कारण पूरे सड़क में जाम लग गया और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया था.
इस दौरान संयोजक विवो मुर्मू ने कहा कि 2023 में संताली भाषा को झारखंडी राज्य भाषा, सरना धर्म कोड लागू करने. इसके साथ 2011 की जनगणना में सरना धर्म वालों की आबादी 50 लाख से ऊपर थी फिर भी सरना धर्म कोड को लागू नहीं किया गया. संताली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया है. उसे झारखंड का प्रथम राज्य भाषा घोषित किया जाए, कुर्मी और महतो को एसटी का दर्जा दिए जाने का विरोध करते हुए, उन्होंने कहा कि झारखंड आदिवासियों का गढ़ है. भगवान बिरसा के सपनों को पूरा करते हुए अबुआ दिसुम अबुआ राज को पुनर्स्थापित करना होगा.
30 जून को कोलकाता में आदिवासियों का होगा जुटान
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 30 जून को कोलकाता में पूरे भारतवर्ष से आदिवासियों का एक बड़ा जुटान होगा. जहां सभी अपनी मांगों को लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा करने पर रणनीति तैयार किया जाएगा. जब तक मांगे पूरी नही होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आगे इससे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा