रांची(RANCHI): साहिबगंज में हुए 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में ED की जांच एक बार फिर तेज हो गई है. जांच को आगे बढ़ाने के लिए कई लोगों को समन भेज कर पूछताछ के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू को भी समन भेज कर 18 तारीख को 11:00 बजे पेश होने का आदेश दिया था. समन का सम्मान करते हुए अभिषेक श्रीवास्तव 11:30 में ED के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे हैं. उनसे पूछताछ शुरू हो गई है, लंबी सवालों की फेहरिस्त अधिकारियों के पास मौजूद है. पिंटू से यह चौथी बार पूछताछ हो रही है साफ है की जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें पिंटू से पूछताछ के बाद और भी बढ़ सकती है
हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रेस सलाहकार के रूप में प्रयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव पर कई आरोप लगे हैं. ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में भूमिका संदिग्ध पाई है. जब 3 जनवरी को पिंटू के आवास पर रेड पड़ी थी उस दौरान कई दस्तावेज पेनड्राइव और मोबाइल जप्त किया था. इसके बाद तमाम चीजों की गहनता से जांच की गई. फिर सामान भेज कर पूछताछ किया. लेकिन कई सवाल अधूरे थे जिसकी समीक्षा करने के बाद अब दोबारा से जांच को तेज कर दिया, और अभिषेक श्रीवास्तव को पूछताछ के लिए आज बुलाया. पिंटू के मोबाईल से कई जानकारी ईडी को मिली है. पिंटू के मोबाईल फोन में व्हाट्सअप ग्रुप की भी जानकारी मिली है. जिसके बारे में सवाल जवाब ईडी के अधिकारी कर रहे है.
इस मामले में अब तक दर्जनों लोग सलाखों के पीछे जा चुके हैं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश तत्कालीन खान सचिव पूजा सिंगल, अमित अग्रवाल समेत कई लोग सलाखों के पीछे जा चुके हैं. इस जांच के दायरे में और भी कई लोग आने वाले हैं हर दिन ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचते हैं
इस मामले में अभिषेक श्रीवास्तव पिंटू से आज पूछताछ हो रही है फिर 19 तारीख यानी एक दिन बाद हटिया डीएसपी पीके मिश्रा को तलब किया है. डीएसपी से भी पहले पूछताछ हो चुकी है. हटिया से पहले साहिबगंज में डीएसपी थे.आरोप है कि अवैध खनन में मौन होकर तमाम चीजों का साथ दिया.