रांची(RANCHI): जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से 7 घन्टे से अधिक पूछताछ हुई. ED के अधिकारी 300 सवालों की लिस्ट लेकर सीएम आवास पहुंचे थे. यह पूछताछ कांके स्थित CM आवास में हुई. 7 घंटे चली पूछताछ के बाद भी कई सवाल अधूरे रहे या पूछना बाकी रह गया. संभवतः एक फिर से ED की टीम मुख्यमंत्री से पूछताछ कर सकती है. आज की पूछताछ के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ED के अधिकारी CM आवास से निकल कर ED दफ्तर के लिए रवाना हो गए. उन्हें झारखंड पुलिस के पदाधिकारी और जवान सुरक्षा घेरे में लेकर स्कॉट कर ले कर गए.
ईडी के अधिकारियों के साथ किसी तरह की कोई हरकत कार्यकर्ता ना करें इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, बता दे कि दोपहर 1 बजे ईडी की टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी. इस पूछताछ के लिए CM ने ही ईडी को मुख्यमंत्री आवास आने को कहा था. आज जब तक पूछताछ हुई हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास के नज़दीक में डटे रहे साथ ही सत्ता दल के नेता और विधायक भी मुख्यमंत्री आवास के दूसरे हिस्से में बने रहे.
रिपोर्ट : समीर हुसैन