रांची (RANCHI): रांची में फर्जी तरीके से जमीन पर कब्जे और हेराफेरी को लेकर ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. पिछले दिनों से जहां रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के ठिकानों समेत 22 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की गई.तो वहीं इस मामले के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.रविवार को गिरफ्तार 7 आरोपियों से ईडी की टीम पीछले 6 घंटों से लगातार पूछताछ कर रही है.
आरोपियों को चार दिनों की रिमांड पर लिया है ईडी
अब उन्हें 4 दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. ईडी को चार दिनों का रिमांड कोर्ट की ओर से मिला है. जिसके बाद साजिश में शामिल बडगाई सीआई और जमीन दलालों को रविवार जेल से ईडी दफ्तर लाया गया है. जहां उनसे पूछताछ शुरू हो गई है. रांची स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में यह पहला मौका है. जब एक साथ 7 आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को भी ईडी समन भेज सकती है.
जिन लोगों से पूछताछ की जा रही है उसमें बड़गायीं सीआई भानु प्रताप समेत अफसर अली, प्रदीप बागची, इम्तियाज अहमद ,ताल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम हुसैन शामिल है. सभी आरोपियों से सेना की बरियातू स्थित लगभग 5 एकड़ जमीन और चेशायर होम स्थित 1 एकड़ जमीन की अवैध खरीद बिक्री से संबंधित पूछताछ की जा रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच इन आरोपियों को ईडी ऑफिस लाया गया है. वही विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार इसी मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को भी ईडी समन भेज सकती है.