रांची : ईडी ऑफिस में सोमवार से एक बार फिर पूछताछ का सिलसिला शुरु होने जा रहा है. प्रर्वतन निदेशालय लगातार जमीन , खनन, बालू तस्करी मामले में सवाल-जवाब करेगी. सोमवार को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से सवाल जवाब करेगी . पिंटू को दिन के 11 बजे ईडी ऑफिस में हाजिर होने को कहा गया है.
जनवरी में ईडी ने की थी छापेमारी
आपको बता दें जमीन घोटाला और अवैध खनन मामले में ईडी ने बीते 3 जनवरी 2024 की सुबह पिंटू समेत कई अन्य लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की थी. इसी को लेकर जांच एजेंसी ने साहिबगंज डीसी को 11 जनवरी, विनोद सिंह को 15 जनवरी और पूर्व सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी को ईडी ऑफिस में बुलाया था. उस वक्त पिंटू ने ईडी को लिखकर कहा है कि उनकी पत्नी बीमार है, इसलिए पूछताछ के लिए उन्हें 22 जनवरी के बाद का समय दिया जाए.
रंगों को त्योहार होली आने वाला है. इससे पहले ईडी ने 18 मार्च, 19 मार्च और 20 मार्च को तीन अहम लोगों से पूछताछ करेगी. जमीन घोटाले की संदिग्ध प्रीति कुमार को 20 मार्च को सुबह 11 बजे तलब किया है. वहीं रांची के हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा को 19 मार्च को तलब किया है.
होली के बाद इन लोगो से पूछताछ
होली खत्म होने के बाद ईडी ने चार अप्रैल को कांग्रेस के बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से जमीन लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामलों में हासिल धन की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ करेगी. इस सिलसिले में अंबा के पिता योगेन्द्र साव से 3 अप्रैल और अंबा के भाई अंकित राज से 5 अप्रैल को पूछताछ होनी है. ईडी ने 2 अप्रैल को धनबाद के गोविंदपुर सीओ और हजारीबाग के पूर्व सीओ शशिभूषण सिंह को भी बुलाया है.
विधायक अंबा प्रसाद के घर ईडी ने डाली थी रेड
आपको बता दे ईडी की रेड समय-समय पर हो रही है. कुछ दिन पहले बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के आवास और उनसे जुड़े 13 लोगों के 17 ठिकानों पर छापा मारा. ईडी ने ये छापेमारी अवैध रुप से जमीन हड़पने, रंगदारी, बालू तस्करी और विभिन्न थानों में दर्ज करीब आधा दर्जन मामलों को लेकर की. छापेमारी में ईडी को 35 लाख रुपए नकद , डिडिटल उपकरण अंचल कार्यालयों, बैंको के नकली स्टांप , हाथ से लिखी रसीदें , डायरियां समेत कई सामान मिले थे.
विभिन्न थानों में दर्ज केस का अनुसंधान कर रही ईडी
बता दें पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, उनके पारिवारिक सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ झारखंड पुलिस की विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में करीब 15 ऐसे केस दर्ज हैं, जिन्हें ईडी ने मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के लिए लिया है.