रांची(RANCHI): झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा वकील राजीव कुमार को दी गई जमानत को प्रवर्तन निदेशालय सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा. सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता के प्रसिद्ध कारोबारी अमित अग्रवाल की जमानत याचिका का ईडी की तरफ से विरोध किया गया था. इस दौरान यह बातें सामने आयी थीं. शीर्ष अदालत द्वारा इसी मामले से जुड़े अमित अग्रवाल की जमानत मामले में इस बात का भी जिक्र है. मालूम है कि अमित अग्रवाल जनहित याचिका मैनेज करने के लिए झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को पैसे देने के केस में आरोपी हैं. वकील राजीव कुमार भी जमानत पर हैं.
मामले की हो रही है सीबीआई जांच
मालूम हो कि झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद कैश कांड के षड्यंत्र की जांच सीबीआई कर रही है. एक तरफ अधिवक्ता राजीव कुमार खुद को फंसाए जाने की बात कह रहे हैं तो दूसरी तरफ कारोबारी अमित अग्रवाल का कहना है कि जबरन वसूली के मामले में अधिवक्ता राजीव कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थे. उनकी शिकायत पर ही कोलकाता पुलिस ने एडवोकेट राजीव कुमार को 50 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया था. लेकिन, ईडी ने उन्हें आरोपी बना दिया है. ईडी को यह लग रहा है कि वकील राजीव कुमार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जानी चाहिए.