टीएनपीडेस्क(TNPDESK): बिग बॉस के विजेता व यूट्यूबर एल्विश यादव को एक बार फिर से ईडी ने नोटिस जारी किया है. जिससे एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है. बता दें कि ईडी की यह नोटिस रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में है. ईडी द्वारा समन जारी कर 23 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया हैं.
एल्विश के दोस्त से ईडी ने किया पूछताछ
दरअसल इससे पहले ईडी ने एल्विश और उसके करीबी हरियाणा के गायक राहुल यादव को समन जारी कर पूछताछ के लिए 8 जुलाई को बुलासाया था. बता दें कि ईडी द्वारा शिकायतकर्ता का बयान पहले ही दर्ज कर लिया गया है और इसके साथ एलविश के दोस्तो से भी पूछताछ की गई हैं.
एल्विश ने दिया ईडी को इंडिया से बाहर रहने का हवाला
ईडी ने सोमवार को नोटिस जारी कर हरियाणवी गायक राहुल कुमार यादव और एल्विश यादव को लखनऊ के ईडी दफ्तर बुलाया था. इस बीच गायक राहुल ईडी के समक्ष जाकर उनके सवालों का जवाब दिया. लेकिन उस दौरान एल्विश ईडी कार्यालय नहीं गए थे. मिली सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इंडिया में मौजूदगी ना होने के कारण एल्विश की ओर से ईडी से थोड़ा समय मांगा है.
इस मामले में पहले भी हुई है एल्विश की गिरफ्तारी
बता दे कि 2023 में बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्थान पीपुल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने नोएडा के रेप पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई की शिकायत पुलिस की थी. इसके बाद इस शिकायत के तर्ज पर पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.मालूम हो कि इस मामले पर एल्विस यादव की गिरफ्तारी भी हो चुकी थी लेकिन बाद में उन्हें जमानत के तौर पर बाहर निकाल गया था
लग्जरी गाड़ी और बैंक लेनदेन मामले में होगीं पुछताछ
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस समन पर ईडी एल्विश के पास मौजूद लग्जरी गाड़ी और बैंक के लेनदेन मामले पर भी पूछताछ करेगी. बता दे कि एल्विश के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर मामले की जांच की गई है. इधर नोएडा पुलिस ने इस केस से जुड़े कई दस्तावेजों की भी जांच की हैं.