रांची(RANCHI): कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद को ईदी ने समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है. चार अप्रैल को रांची के प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के बुलाया है. अम्बा के अलावा भाई अंकित को पाँच अप्रैल को हाजिर होने का आदेश दिया गया है. बता दे कि अम्बा प्रसाद के रांची स्तिथ सरकारी आवास के अलावा 20 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी में नगद समेत कई दस्तावेज और मोहर बरामद किया था. बरामद दस्तावेज की जांच करने के बाद उससे निकले सवाल के जवाब को खोजने की कोशिश कर रही है.
अम्बा प्रसाद और पूरे परिवार पर 15 से अधिक मामले दर्ज है. पूर्व के दर्ज मामले के आधार पर ही ECIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.अम्बा प्रसाद के ठिकानों पर करीब 40 घंटे तक ईडी ने रेड किया था. रांची,हजारीबाग,रामगढ़,मुंबई और इनसे जुड़े अन्य ठिकानों पर एक साथ ईदी ने 12 मार्च को दबिश बनाया था.रेड खत्म होने के बाद एक विज्ञप्ति ईडी की ओर से जारी कर बताया गया कि कई समान बरामद किया गया है.ईडी की रेड में अम्बा के ठिकानों से अंचल कार्यालय के स्टाम्प,बैंक के कुछ स्टाम्प और अन्य कई समान बरामद किए गए है.अम्बा पर आरोप है कि अवैध बालू खनन के जरिए पैसे कमाए गए है.