रांची(RANCHI): कथित जमीन घोटाले मामले में CM हेमन्त सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की टीम 12 घन्टे से अधिक डटी रही.आवास में CM हेमन्त तो नहीं मिले लेकिन कई दस्तावेज और एक कार जब्त करने की सूचना है.मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन कहाँ है इसकी जानकारी किसी के पास मौजूद नहीं है.ऐसे में सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो रहा है.लेकिन इन सब के बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर दावा किया है कि वह सड़क मार्ग से रांची के लिए निकल गए है.हालांकि यह दावा निशिकांत दुबे का है इसकी कोई पुष्टि नहीं है.
दिल्ली में CM पर ED की दबिश
दरअसल अहले सुबह सात बजे CM के दिल्ली आवास पर ईडी की टीम पहुंची है.लेकिन CM दिल्ली के आवास में नहीं मिले.इसके बाद बीच में जानकारी आई की ED की टीम ने CM को ट्रेस कर लिया.लेकिन शाम होते होते यह खबर भी खोखली निकली.कहीं भी हेमन्त सोरेन की जानकारी नहीं मिली.देर रात होते होते 10 बजे ईडी के अधिकारी CM के दिल्ली आवास से निकल गए.हाथ में कुछ फ़ाइल और एक BMW कार साथ लेकर गए है.
निशिकांत की एक और ट्वीट
इस बीच रात 11.30 में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि "हेमंत सोरेन जी ने अपने यानि झामुमो व कॉंग्रेस तथा सहयोगी विधायकों को राँची समान तथा बैग के साथ बुलाया है ।सूचना अनुसार कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है ।मुख्यमंत्री ने सूचना दी है कि @dir_ed के पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रॉंची पहुँचकर अपने अवतरित होने की घोषणा करेंगे" लेकिन इन सब के बीच भी CM का कोई पता नहीं है.
कांग्रेस विधायक ने भाजपा से पूछा कहाँ है CM
CM कहाँ है इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के लोग चिंतित है.कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा को कड़े लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री जहां भी है उन्हें सुरक्षित रांची पहुंच जायेंगे.भाजपा के लोग आदिवासी मुख्यमंत्री को बदनाम करने का काम कर रहे है.सुबह से उनकी कोई सूचना नहीं है.आखिर CM कहाँ है यह जानकारी भाजपा दे.