रांची(RANCHI): प्रवर्तन निदेशालय यानि ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पहले दिन की छापेमारी में 35 करोड़ रुपये बरामद हुए यह जांच अभी जारी ही थी की अब दूसरे ठिकानों से भी नगद बरामद होने की खबर मिल रही है. मंगलवार की सुबह सात नए ठिकाने पर ईडी की टीम पहुंची. अहले सुबह से ही सात ठिकानों पर छापेमारी जारी है. इसमें डोरंडा, सिंह मोड, आईटीआई बस स्टैन्ड शामिल है. इस छापेमारी में डोरंडा के एक ठेकेदार के ठिकाने से करोड़ों रुपये मिलने की सूचना है.फिलहाल नोटों की गिनती की जा रही है. बैंक के अधिकारी और नोट गिनने की मशीन मंगई गई है.
बता दे कि सोमवार को मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में आलमगीर आलम के PS के नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने से 35 करोड़ रुपये से अधिक बरामद किए गए. जिसके बाद संजीव और जहांगीर को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. नोट गिनने के लिए बैंक से अधिकारियों को बुलाया गया था. साथ ही कैश वैन भी जहांगीर के ठिकाने पर लाई गई थी.
क्या जहांगीर को गिरफ्तार करेगी ED
इस मामले में छापेमारी खत्म होने के बाद जहांगीर और मंत्री के PS संजीव को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. अब बरामद दस्तावेज, मोबाइल फ़ोन और नगद के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश ईडी के अधिकारी कर रहे है. साथ ही जहांगीर के मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच कर उसका डेटा रिकवर करने का काम करेगी.