धनबाद(DHANBAD): प्रवर्तन निदेशालय ने 2.12 करोड़ नगद सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज, बैंक लॉकर समेत अन्य संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं. यह बरामदगी धनबाद के जोड़ा फाटक निवासी गुरप्रीत सिंह सबरवाल उर्फ गुन्नू सरदार, उनके पिता, पार्टनर प्रदीप गोयल, मोहित गोयल व अन्य के ठिकानों से बरामद की गई है. इसी साल 9 जनवरी को यह छापेमारी हुई थी.जब्त कागजात को फिलहाल ईडी खंगाल रही है. छापेमारी करने को चार गाड़ियों में सवार होकर ईडी की टीम सीआरपीएफ के जवानों के साथ जोड़ा फाटक के आवास और मटकुरिया रोड सुपर मार्केट स्थित गुरप्रीत सिंह के दफ्तर में पहुंची थी.
हो सकता है कि ईडी जल्द ही समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाए
गुरप्रीत सिंह हरियाणा के पंचकूला में रहते हैं. यमुनानगर में भी उनका दफ्तर है. ईडी पंचकूला और यमुनानगर में भी गुरप्रीत सिंह के ठिकानों पर छानबीन की थी. वह खनन व्यवसाय से जुड़े हैं. उनकी तिरुपति रोडवेज कंपनी में प्रदीप गोयल उनके साझेदार हैं. कंपनी पत्थर, गिट्टी और बालू के खनन का काम करती है. हो सकता है कि ईडी जल्द ही समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाए. बिहार में बालू खनन करने वाले और धनबाद में रहनेवाले ठेकेदारों के यहां ईडी की रेड के बाद प्रवर्तन निदेशालय की 9 जनवरी को धनबाद में बड़ी कार्रवाई हुई. 9 जनवरी को जब ईडी ने छापेमारी शुरू की तो कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई. कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. लेकिन धीरे-धीरे साफ हुआ कि ईडी की छापेमारी दूसरे प्रदेश से जुड़े मामले को लेकर हो रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
यह भी पढ़ें
झारखंड के दो प्रमुख राजनेताओं का आज जन्मदिन, जानिए उनके बारे में