रांची: मनरेगा घोटाला में ईडी की गिरफ्त में चल रही निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल रिम्स के पेइंग वार्ड में अपनी बीमारी का इलाज कर रही हैं. लेकिन इस वार्ड में वह आगंतुकों से भी मिल रही हैं .ऐसी शिकायत प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी को मिली. मंगलवार की रात वीडियो के अधिकारी वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे. पूजा सिंघल से इस संबंध में पूछताछ की गई.
ईडी की टीम ने रिम्स का लिया जायजा
ईडी के अधिकारियों ने रिम्स के डॉक्टर से पूजा सिंगल के स्वास्थ्य की जानकारी ली. सूत्र बताते हैं कि ऐसे साक्ष्य मिले हैं कि निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा पेइंग वार्ड के कमरा नंबर बी 1 में मिलने के लिए सोमवार की रात पहुंचे थे. तस्वीर में यह भी दिख रहा है कि पूजा सिंघल अपने पति अभिषेक झा को छोड़ने के लिए कमरे से बाहर निकली है.
जेल प्रशासन ने मुलाकातियों के बारे में जानकारी ली
रिम्स में माइग्रेन और अन्य शिकायतों के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. लेकिन जो तस्वीर सामने आई है,उसके अनुसार कथित रूप से पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा सोमवार की रात उनसे मिलने वार्ड में गए थे.एक अन्य व्यक्ति भी उनसे मिला था. मालूम हो कि पिछले साल मैं में मनरेगा घोटाला से संबंधित मामले में ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था. तभी से वे न्यायिक हिरासत में हैं.