रांची(RANCHI): जमीन घोटाले मामले में ईडी जांच तेज है. इस जांच की कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए अब सूबे के मुखिया हेमन्त सोरेन से ईडी पूछताछ करेगी. ED अधिकारी पहुंचे CM आवास पहुँच चुके हैं.Ed के अधिकारियों को एस्कॉर्ट करके सीएम आवास लाया गया. करीब आठ गाड़ियों के काफिले के साथ ED के अधिकारी सीएम आवास पहुंचे हैं. cm से पूछताछ को लेकर ईडी दफ्तर और ईडी के अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. झारखंड पुलिस JAP और CISF के जवानों की तैनाती ED दफ्तर में की गई है. बताया जा रहा है कि ED के छह अधिकारी सीएम से पूछताछ करेंगे. करीब 300 सवाल की लिस्ट ED ने तैयार किया है. पूछताछ के दौरान ED कई साक्ष्य भी रखेगी. ED की टीम अपने साथ खाने पीने का सामान लेकर भी पहुंची है. क्योंकि आज हेमंत सोरेन से काफी लंबी पूछताछ होने वाली है.
बता दे कि आठ समन के बाद CM हेमन्त से यह पूछताछ होनी है. यह मामला बड़गाई अंचल की एक जमीन से जुड़ा है.कई सवाल ईडी के अधिकारियों ने तैयार कर रखा है.जिसका जवाब CM से ईडी तलाश रही है.बड़गाई अंचल निरीक्षक भानु प्रसाद के ठिकानों से छापेमारी के दौरान CM हेमन्त से जुड़े दस्तावेज ईडी को मिले थे. जिसके बाद दस्तावेज की समीक्षा करने के बाद cm को पहला समन 14 अगस्त को जारी किया गया था.
रिपोर्ट; समीर हुसैन