रांची(RANCHI): झारखंड में ईडी की कार्रवाई तेज है. अवैध खनन मामले में अबतक आईएएस अधिकारी से लेकर कारोबारी तक ईडी की हत्थे चढ़ चुके है. वहीं कई लोगों से अभी भी पूछताछ जारी है. झारखंड के साहबगंज में एक हजार करोड़ रुपये की अवैध खनन किया गया था. इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने जेल भेज दिया है. लेकिन इस अवैध खनन मामले में सिर्फ अकेले पंकज मिश्रा ही नहीं है इसका आका कोई और है. ईडी भी उसे तलाशने में जुटी है.
अब ईडी की निगाह कोई कारोबारी नहीं बल्कि झारखंड के मुख्यमंत्री आवास पर है. सूत्रों की माने तो ईडी अब अवैध खनन मामले में सीएम हाउस के एक बड़े चेहरे को समन भेजने वाली है. इससे पहले सोरेन परिवार के CA जयशंकर जय पुरियार से भी पूछताछ कर चुकी है.उम्मीद जताई जा रही है अगले एक सप्ताह में ईडी के कार्यालय में एक सीएम हाउस का कोई बड़ा चेहरा दिख सकता है.
झारखंड में फ़रवरी से ईडी की कार्रवाई शुरू हुई थी. इसमें आईएएस पूजा सिंघल,CA सुमन कुमार,विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश को जेल भेज चुकी है. सभी पर अवैध खनन कर अवैध कमाई करने का मामला दर्ज हुआ है. सभी ने मिल कर झारखंड की खनिज संपदाओ को रशुख के बल पर लूट लिया है.