रांची - पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा परेशान है. 8.46 एकड़ के भूखंड को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में हैं. जांच का दायरा और बढ़ते जा रहा है. राजधानी के विभिन्न इलाकों में जमीन की कथित लूट के आरोप लगते रहे हैं. चलिए फिलहाल बात करते हैं झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतू तिर्की और केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के बीच व्हाट्सएप चैट की. ईडी ने व्हाट्सएप चैट को रिट्रीव कर यह पता लगाया है कि ट्रांसफर- पोस्टिंग से संबंधित ऐसे कई मामले सामने आए हैं. अंतू तिर्की ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीनों की बिक्री और खरीदारी की है.अंतू तिर्की के इस काम में पार्टी के कुछ प्रमुख नेता सहयोग देते रहे हैं.
क्या कहा है सुप्रियो भट्टाचार्य ने
अंतू तिर्की और सुप्रियो भट्टाचार्य के बीच व्हाट्सएप मैसेज के सामने आने के बाद केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य को आशंका है कि ईडी उन्हें समन भेजकर जरूर बुलाएगी. सुप्रियो भट्टाचार्य यह भी कह रहे हैं कि भाजपा के लोगों को सब कुछ कैसे पता चल जाता है. उधर भाजपा का कहना है कि बहुत सारी चीज़ें मीडिया के माध्यम से सामने आ जाती हैं.
ईडी के रडार पर आ सकते हैं कुछ और झामुमो नेता
ऐसा आरोप लग रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के कुछ नेता जमीन के घोटाले में शामिल रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक और प्रमुख नेता की चिंता बढ़ी हुई है. हरमू क्षेत्र में रहने वाले इस नेता की नींद उड़ी हुई है. अंतू तिर्की के बारे में कहा जा रहा है की जमीन से संबंधित मामले में यह नेता अभी कथित रूप से शामिल रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंतू तिर्की के डिजिटल डिवाइस और व्हाट्सएप चैट की जांच और पूछताछ से हरमू वासी झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता का मुंह सूख रहा है. कभी भी उनके ऊपर कुछ हो सकता है, ऐसे उन्हें बुरे सपने आ रहे हैं.