जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के डिमना में एनएच को झामुमो कार्यकर्ता ने जाम कर दिया है.एक तरफ राजधानी रांची में झामुमो कार्यकर्ता डटे हुए है, तो वहीं दूसरी ओर अब आर्थिक नाकेबंदी की शुरुआत की जा रही है. बता दें कि यह एनएच बंगाल और ओड़िसा को जोड़ता है.जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने जाम किया है. उससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है.
कार्यकर्ताओं ने कहा बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर सीएम को परेशान कर रही है
जेएमएम के कार्यकर्ताओं का कहना है केंद्र कि बीजेपी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर राज्य के आदिवासी सीएम को परेशान कर रही है, और राज्य में विकास की बहती लहर को रोकने का काम कर रही है. इसी के विरोध में आज झामुमो कार्यकर्ता डिमना चौक पर झामुमो का झंडा लिए विरोध कर रहे है.आपको बताये कि ईडी जमीन घोटाले में जांच कर रही है. और इस जांच के घेरे में सीएम हेमन्त सोरेन भी है.सीएम को नोटिस भेजने के बाद अब कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए है.सीएम हेमन्त के दिल्ली आवास पर ईडी के अधिकारी जमे हुए है.
आज झामुमो के कार्यकर्ता जमशेदपुर के डिमना चौक को भी बंद कर दिया है
आपकों बता दें कि लगातार सीएम को समन भेजने की वजह से झारखंड की उपराजधानी दुमाका में झामुमो कार्यकर्ता शनिवार को नाराज दिखे. ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर दुमका बंद कराया था. जिसके बाद आज झामुमो के कार्यकर्ता जमशेदपुर के डिमना चौक को भी बंद कर दिया है.
