रांची(RANCHI): जमीन घोटाले मामले में CM हेमन्त सोरेन से जांच एजेंसी ईडी लगातार पूछताछ चल रही थी, पांच घंटे से ज्यादा वक्त भी सीएम आवास में गुजर गया था. प्रवर्तन निदेशालय के सवाल-जवाब से सीएम सोरेन तो सामना कर रहें थे लेकिन इस पूछताछ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना खासे परेशान थी . बताया गया कि वह कभी न्यूज़ चैनल खोल कर देखती, तो कभी CM आवास के गार्डन में टहल लेती . पूछताछ का सिलसिला उधर जारी था इधर कल्पना सोरेन में बैचेनी और उकताहत साफ साफ दिख रहा था क्योंकि आम दिनों में वो पति हेमंत सोरेन से सहजता से अपने बच्चों या फिर दूसरे मामलो को लेकर मिलती बाते करती पूछती या फिर अन्य दिनचर्या पर बाते किया करती थी लेकिन आज घर का माहौल बिलकुल आसमान्य था पति घर में थे पास में ही थे लेकिन वो उनसे मिल नहीं सकती थी जाहिर है इस पूछताछ के बेखड़े से वो बेहद परेशान दिखी.
बच्चे भी परेशान थे, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के चलते इसका खामियाजा उनके बच्चों को भी भुगतना पड़ा रहा था, घंटों चल रहे सवाल-जवाब के चलते उनके बच्चे घर में ही कैद थे .पिता घर में थे लेकिन पिता से कोई बातचीत संभव नहीं था, घर में एक अलग सा माहौल था आज स्कूल और कोचिंग भी प्रभावित था . आज पुरे दिन पत्नी कल्पना सोरेन अपने बच्चों के साथ ही बैठी रही और इंतजार होता रहा की कब ईडी टीम रवाना होगी क्योंकि घर में सब कुछ ठहर सा गया था, दोपहर 1 बजे ईडी की टीम सीएम आवास पहुंची, कुछ औपचारिकता हुई और फिर रांची में हुए जमीन घोटाले को लेकर पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ, ED के आने का इंतजार तो था ही इससे पहले सीएम अपने बच्चों और पत्नी को हिम्मत से काम लेने के लिए बोला कहा आप लोग निश्चिन्त रहे क्योंकि सब कुछ सामान्य है . इसके साथ ही जब विधायक और मंत्री मुख्यमंत्री आवास में उनसे मिलने पहुंचे तो सभी को सीएम सोरेन ने कहा कि आप इंतजार करें सवालों का जवाब देकर वो जल्द उनसे मिलगें.
रिपोर्ट- समीर हुसैन