रांची(RANCHI): प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने जिन सात जमीन घोटालेबाजों को गिरफ्तार किया, कोर्ट ने इन सातों को 4 दिन के रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है. इनमें कई सरकारी सेवक भी शामिल हैं. रिमांड की अवधि के दौरान उनसे कड़ी पूछताछ की जाएगी. सेना की जमीन को फर्जी दस्तावेज के आधार पर खरीद बिक्री के मामले में पूछताछ होगी. प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के अनुसार कोलकाता रजिस्ट्री ऑफिस से कई दस्तावेज उनके पास उपलब्ध है. रिमांड अवधि के दौरान इन सातों से बारी बारी से पूछताछ होगी. प्रवर्तन निदेशालय ने ईडी की विशेष अदालत से 5 दिनों का रिमांड मांगा था. लेकिन कोर्ट ने चार दिन का रिमांड स्वीकृत किया है. मालूम हो कि सेना की जमीन बेचने- खरीदने के मामले में ईडी ने गुरुवार को आईएएस अधिकारी छवि रंजन समेत कई जमीन दलाल और सरकारी सेवकों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की थी. उसी दिन साथ लोगों को देर रात गिरफ्तार किया गया था.
झारखंड जमीन घोटाला: ED को मिला 4 दिनों का रिमांड, गिरफ्तार सात जमीन घोटालेबाजों से होगी पूछताछ, खुलेंगे राज
Published at:15 Apr 2023 01:37 PM (IST)