टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- बरियातू की जमीन के घपले-घोटाले ने हेमंत सोरेन को सीएम की कुर्सी से उतार दिया. अब इस जमीन के चलते कई राज और घोटाले उजागर हो रहे हैं. आर्किटेक्ट बिनोद सिंह के व्हाटसेप चेट के जमाने के सामने आने के बाद तो ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर कई तरह के खेल सामने दिखाई पड़ने लगे हैं. साथ ही इसमे कई साझीदार और कई मुखौटे को भी ईडी तलब कर दबोच रही है. ये सिलसिला अब कारवां बनता जा रहा है. एक के बाद एक नाम जुड़ते ही जा रहे हैं. सत्ता के दलालों ने जनता की चुनी इस सरकार को ही अपनी उंगलियों नचाने की सोची . बिनोद सिंह के व्हाटसेप चेट को ईडी ने कोर्ट में भी पेश किया और उस ट्रांसफर पोस्टिंग के दलाली के खेल को उजागर किया . जिसमे करोड़ों की डील की बात सामने आई.
पूर्व प्रेस सलाहकार पिंटू से होगी पूछताछ
बिनोद सिंह की आज फिर ईडी दफ्तर में पेशी हुई , अब पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तत्कालीक प्रेस सलहाकर अभिषेक कुमार उर्फ पिंटू से भी ईडी हेमंत सोरेन के सामने बिठाकर पूछताछ करेगी . तीन को एक साथ बिठाकर ईडी जानना चाहेगी कि आखिर कितना गहरा रिश्ता है और कौन सा खेल सत्ता के साथ मिलीभगत करके किया . बिनोद सिंह के व्हाटसेप चेट में करोड़ों रुपए की बात सामने आई, अब अभिषेक कुमार उर्फ पिंटू को ईडी दफ्तर में तलब होने के बाद कई राज उजागर होने की संभावना जताई जा रही है. उस आतंरिक रिश्तों की पड़ताल की जा रही है, जो सबूत में मिले हैं.
ईडी ने मारा था छापा
आपको बता दे हेमंत सोरेन सरकार में प्रेस सलाहकर रह चुके पिंटू के घर भी ईडी ने छापा पड़ चुका है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने 3 जनवरी को हुई छापेमारी में पिंटू को मोबाइल को जब्त किया गया था और मोबाइल में मौजूद डेटा की जानकारी को लेकर पिंटू को रांची के ईडी दफ्तर बुलाया गया है.
तत्कालीन हेमंत सोरेन की सरकार में बताया जाता है कि प्रेस सलाहकार अभिषेक कुमार पिंटू की अच्छी-खासी तूती बोलती थी. उनका दबदबा भी खूब माना जाता था. बोला जाता है कि उनका कद कभी कम नहीं रहा. ऐसे में पिंटू की अहमियत को समझा जा सकता है. लाजमी है कि ईडी की रडार पर अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू होंगे ही, क्योंकि उनके बिना जांच एजेंसी को कोई चिजे शायद ही मिलें.
फिलहाल, अब बिनोद सिंह के बाद पिंटू क्या बोलते हैं और उनके बारे में ईडी क्या खंगाल कर सामने लाती है. इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेगी