रांची(RANCHI): कैश कांड के आरोपी विधायक इरफान अंसारी,नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश राजेश कच्छप मामले में अब ईडी जांच करेगी. ईडी ने मनी लाउंड्रिंग मामले के एंगल से अब जांच शुरू कर दी है. ईडी ने अपने FIR में तीनों विधायकों को आरोपी बनाया है. कैश कांड में विधायक अनूप सिंह ने एक ज़ीरो FIR दर्ज कराया था. FIR में सरकार को स्थिर करने का आरोप लगाया था.
तीनों विधायक कोलकाता में 47 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार हुए थे. गिरफ़्तारी के बाद अरगोड़ा थाना में विधायक अनूप सिंह ने 31 जुलाई को ज़ीरो केस दर्ज कराया था. इसी केस के आधार पर ईडी ने विधायकों को आरोपी बनाया है. इस मामले में कुछ दिनों में तीनों विधायक के अलावा अनूप सिंह से भी पूछताछ की जाएगी. अरगोड़ा थाना में दर्ज केस में आसाम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा का भी नाम है. विधायक अनूप सिंह ने केस में बताया था कि 10 करोड़ रुपये और एक मंत्री पद का लालच देकर विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.