रांची- झारखंड सरकार में पूर्व गृह सचिव आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आय सेअधिक संपत्ति मामले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने इस संबंध में लोकपाल को पत्र भेजा है.मालूम हो कि ईडी ने राजीव अरुण एक्का से पूछताछ की थी.
आय से अधिक संपत्ति मामले के साक्ष्य मिले थे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव के अलावा राजीव अरुण एक्का गृह सचिव भी थे. ईडी ने उनके संबंध में जो साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. मनरेगा और खनन घोटाला में उनकी संलिप्तता कथित रूप से रही है.विशाल चौधरी के साथ ट्रांसफर पोस्टिंग का भी काम होता रहा जिसमें मोटी रकम इधर से उधर हुई है.मालूम हो कि बाबूलाल मरांडी ने एक वीडियो जारी कर यह बताया था कि राजीव अरुण एक्का सरकारी फाइलों का निपटारा किसी निजी ऑफिस में करते हैं.पैसों के लिए दिन और फाइल के निष्पादन में कोडिंग चलता था.फाइल और फोल्डर जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल होता था.अब देखना है कि लोकपाल के पास ईडी ने जो पत्र भेजा है उस पर क्या कुछ होता है. आय से अधिक संपत्ति मामले में आय के स्रोत का परीक्षण भी किया जा सकता है.मालूम हो कि राजीव अरुण एक्का कभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी अधिकारियों में से रहे हैं.
