रांची(RANCHI): ईडी ने ग्रामीण कार्य विभाग में पदस्थापित मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम की संपत्ति को अटैच कर लिया है. उनके या उनके परिवार के नाम जितनी भी चल अचल संपत्ति है, सभी को अटैच कर लिया गया है. ईडी के सूत्रों के अनुसार सभी चल और अचल संपत्ति 39 करोड़ 28 लाख रुपए की आंकी गई है.
जानकारी को अनुसार मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम और उनके परिवार के फार्म हाउस, फ्लैट्स, बंगला, प्लाट्स के मूल्य शामिल हैं. रांची, दिल्ली, जमशेदपुर की अचल संपत्ति शामिल है. इसके अतिरिक्त निलंबित और ईडी की हिरासत में चल रहे वीरेंद्र कुमार राम के तीन बैंक खाते जब्त किए गए जिनमें 36 लाख रुपए जमा हैं.
अब ये सारी चल और अचल संपत्ति ईडी के क्षेत्राधिकार में चली गई हैं. वीरेंद्र राम पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अकूत संपत्ति जमा करने का आरोप है. उन्हें ईडी की छापेमारी के बाद पिछले फरवरी में गिरफ्तार किया गया था. उनसे रिमांड पर पूछताछ भी की गई है.