रांची(RANCHI): संथाल परगना खासतौर पर साहिबगंज क्षेत्र में अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. दो दिन पहले जमीन घोटाला मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस बार खनन घोटाला में कृष्ण कुमार साहा को गिरफ्तार किया गया.
जानिए कैसे हुई गिरफ्तारी
संथाल परगना में लगभग 1000 करोड़ के खनिज पदार्थों के तस्करी की जांच ईडी कर रही है. इस मामले में पूर्व में कुछ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं जिनमें मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि और जेएमएम नेता पंकज मिश्रा भी शामिल हैं. बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने खनिज पदार्थों के कारोबारी कृष्णा कुमार साह को पूछताछ के लिए बुलाया था. कृष्ण कुमार साह आज ईडी कार्यालय समन के आधार पर पहुंचे थे. अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग का उनके ऊपर आरोप है. गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. एक बार फिर से ईडी जमीन घोटाला और अवैध खनन मामले में जांच तेज कर दी है. जांच के क्रम में जो भी आ रहा है और जिनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.