रांची(RANCHI): ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर समन भेजा है. मुख्यमंत्री के नाम यह आज उनके आवास पहुंचा. 17 नवंबर को मुख्यमंत्री को 11 बजे रांची के हिनू स्थित दफ्तर बुलाया गया है. मुख्यमंत्री से संथाल प्रगण क्षेत्र में खनिज पदार्थ की तस्करी के संबंध में अब तक मिली जानकारी के संबंध में पूछताछ की जा सकती है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 3 नवंबर को पहली बार समन भेज कर बुलाया गया था, लेकिन वे 3 सप्ताह का समय मांगते हुए नहीं गए. अब देखना होगा की इस बार मुख्यमंत्री जाते हैं या फिर और समय मांगते हैं. अधिक संभावना यह है कि मुख्यमंत्री एक बार फिर मोहलत मांगे. वैसे ईडी के समन पर झारखंड की राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है. मुख्यमंत्री ने भी सार्वजनिक तौर पर प्रवर्तन निदेशालय को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी. राजनीतिक माहौल बनाने का प्रयास किया गया. मुख्यमंत्री आवास के पास बड़ी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोगों को बुलाया गया.विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई. अब ताजा संबंध से देखना है की क्या माहौल बनता है. इस बीच मुख्यमंत्री कानूनविदों से राय ले रहे हैं.
ED ने फिर बुलाया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को, क्या कर सकते हैं मुख्यमंत्री, जानिए
Published at:09 Nov 2022 11:27 PM (IST)