रांची(RANCHI): झारखंड में जमीन घोटाले मामले में ईडी अपनी जांच कर रही है. जांच में सीएम हेमंत तक ईडी की दबिश देखी जा रही है. अहले सुबह ईडी की टीम सीएम हेमंत के दिल्ली ठिकाने पर पहुंच गई. लेकिन सीएम वहाँ ईडी को नहीं मिले. सीएम की खोज ईडी कर रही थी इस बीच खबर आई की सीएम हेमंत की जानकारी ईडी को मिल गई है. लेकिन इनसब के बीच अब राज्यपाल ने झामुमो पर बड़ा हमला बोला है. जिस तरह से झामुमो के कार्यकर्ता सड़क पर प्रदर्शन कर रहे है,उसपर उन्होंने चिंता जाहिर की है. इस बयान के बाद ही राज्य में सियासी हलचल तेज होने की संभावना है.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा कि राज्य में जांच चल रही है. केन्द्रीय एजेंसी अपने तरीके से काम कर रही है. इस जांच को राजनीति के तहत झामुमो बिना वजह राज्य में टेंशन के हालत बना रही है. कानून से ऊपर कोई नहीं है,जांच एजेंसी अपना काम करेगी. अगर बात राज्यपाल की करें तो इससे पहले भी उन्होंने एक बयान दिया था. जिसमें कहा था की अगर किसी ने गलत किया है तो उसकी सजा उसे जरूर मिलेगी. गलत का अंजाम बुरा ही होता है.
बता दे कि बड़गाई मौजा से जुड़ी जमीन की जांच ईडी कर रही है. राजस्व निरीक्षक भानु प्रसाद प्रताप के ठिकानों से ईडी को सीएम हेमंत के जमीन से जुड़े दस्तावेज मिले थे. जिसकी जांच के बाद सीएम को पहली बार 14 अगस्त को समन जारी किया था. लेकिन सीएम हेमंत आठ समन के बाद पूछताछ के लिए राजी हुए थे. 20 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास में ही सीएम हेमंत से आठ घंटे पूछताछ हुई थी. इस पूछताछ के बाद फिर नौवां समन 25 जनवरी को जारी कर 29 से 31 तक समय देने को कहा लेकिन सीएम की ओर से पत्र ईडी दफ्तर पहुंचा था और उसमें जिक्र था की वह फिलहाल हाजिर नहीं हो सकते.
