रांची(RANCHI): झारखंड में जमीन घोटाले में ईडी की जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है.इस जांच को आगे बढ़ाने के लिए ईडी ने रांची के चर्चित कारोबारी विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है.विष्णु अग्रवाल पर फर्जी तरीके से जमीन खरीदने का आरोप है. इससे पहले भी ईडी विष्णु अग्रवाल से पूछताछ कर चुकी है.उस पूछताछ में विष्णु अग्रवाल सवालों का जवाब नहीं दे पाए थे.
बता दे कि चेशायर होम की एक एकड़ जमीन को जालसाजी कर विष्णु अग्रवाल ने खरीदा था.इस जमीन को सरकार के सर्किल रेट से कम में वुष्णु अग्रवाल ने खरीदा था.इसके अलावा तत्कालीन DC छवि रंजन को गोवा और विदेश का टूर कराया था.इस मामले में ईडी ने चार नवंबर 2022 को विष्णु अग्रवाल समेत इनसे जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी कर कई दस्तावेज बरामद किया था.
21 जून 2023 को विष्णु अग्रवाल से ईडी ने लंबी पूछताछ किया था.इस पूछताछ में विष्णु ईडी के सवालों का जवाब नहीं दे पाए थे.वह बार बार इस पूरे मामले से खुद को अलग बता रहे थे लेकिन जो साक्ष्य ईडी के पास मौजूद है.उसके आधार पर अब आगे की कार्रवाई करने की तैयारी में है.जिस तरह से आईएएस छवि रंजन,कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल,CI भानु प्रसाद प्रताप और करीब दर्जनों जमीन कारोबारी को जेल भेज चुकी है, संभवतः विष्णु अग्रवाल को भी ईडी गिरफ्तार कर सकती है