रांची(RANCHI): झारखंड में ED की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. भरष्टाचारियों की नींद हराम हो गयी है. ED की दबिश जिस अधिकारी, कर्मचारी और नेताओं के पड़े वहां से पैसे निकल रहे हैं. इसी कड़ी में दुमका में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संवेदक अजय कुमार झा उर्फ मिकी के ठिकानों से 60 लाख रुपये मिलने की सूचना है. वहीं मनोज कुमार जो खुद एक सरकारी कर्मचारी है इनके ठिकानों से पांच लाख रुपये के साथ कई दस्तवेज बरामद हुए है.
बता दे कि मंगलवार की सुबह ED की एक बड़ी टीम ने एक साथ 12 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी. यह छापेमारी काफी लंबी चली. करीब 14 घन्टे की छापेमारी में कई दस्तवेज बरामद हुए हैं. जिसके आधार पर कई लोगों को पूछताछ के लिए ED दफ्तर बुलाया जा सकता है. ED के हाथ जो दस्तवेज लगे हैं उससे संवेदक के साथ साथ कई लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है. ED पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश करेगी. संभवतः कुछ और जगहों पर ईडी की दबिश दिख सकती है.