टीएनपी डेस्क (TNP DESK): प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी देशभर में कार्रवाई तेज कर रही है वैसे राजनेताओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है जिन्होंने काला धन इकट्ठा किया है या फिर धन शोधन किया है. गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा की संपत्ति अटैच कर ली है.
ए राजा पर 5 करोड़ 53 लाख आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप
जानकारी के अनुसार ईडी ने कोयम्बतूर में 45 एकड़ जमीन को अटैच किया है. मालूम हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा के खिलाफ ईडी ने अक्टूबर में ही आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार्जशीट दायर की थी. ए राजा पर 5 करोड़ 53 लाख आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. बताया जाता है कि कोयंबटूर में अटैच की गई जमीन की कीमत 55 करोड़ रुपए से अधिक की है. मालूम हो कि झारखंड में भी प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग की आरोपी आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की 82 करोड़ से अधिक की संपत्ति अटैच की है. आने वाले समय में झारखंड में भी प्रवर्तन निदेशालय बड़ी कार्रवाई कर सकता है.