टीएनपी डेस्क(TNP DESK): साल 2022 की विदाई के बाद 2023 के जश्न में लोग डूबे हुए थे. मौज मस्ती हो रही थी. तभी लोगों को झटका लगा. यह झटका भूकंप का था.
दिल्ली एनसीआर में भूकंप का झटका बीच रात लगा है. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई है. इस समय लोग नए साल का स्वागत कर मौज मस्ती कर रहे थे, तभी यह भूकंप का झटका आया. यह झटका नुकसानदेह नहीं था. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप का अभिकेंद्र हरियाणा का झज्जर इलाका है. लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए थोड़ी अफरा-तफरी हुई. लेकिन कोई नुकसान की अब तक खबर नहीं है.