रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी तपिश बढ़ गई है. चंपाई सोरेन की बगावत के बाद अब झामुमो पर विपक्ष हमलावर हुई तो हेमंत ने भाजपा को खुली चुनौती दे दी है. भाजपा पर षडयंत्र के तहत पार्टी और घर तोड़ने क आरोप लगाया है. अब साफ है कि आने वाले दिन झारखंड की राजनीति के लिए बड़ा दिन होगा. चंपाई के बगावत को भाजपा अपनी ताकत बनाने में लगी है.लेकिन आखिर चुनाव में इसका कितना फायदा किसको होगा यह तो आने वाला समय बताएगा.
अब चंपाई के भाजपा में जाने की अटकले तेज है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन दिल्ली में डेरा डाले हुए है. चर्चा है कि कभी भी वह भाजपा की सदस्यता ले सकते है. लेकिन इस चर्चा के बीच ही हेमंत सोरेन भाजपा पर आक्रामक हो गए है. पाकुड़ में एक सभा में हेमंत ने भाजपा को चुनौती दी है. उन्होंने खुलेमंच से भाजपा को षडयंत्र का हिस्सा बताया है.कहा कि जब से झारखंड में इंडी गठबंधन की सरकार बनी तब से इसे गिराने की कोशिश शुरू कर दी गई. कभी जांच एजेंसी तो कभी विधायक मंत्री को खरीदने में लग जाते है. ये लोग अब जनता के बीच अपनी खोती जमीन को देख कर खरीद फरोक्त में लगे है.
आगे हेमंत ने कहा कि झारखंड में मंत्री को खरीदने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी चुनाव होना है. जिस संस्था को चुनाव कराना है वह भी भाजपा के इशारे पर काम कर रही है.हर दिन कहा जाता है कि आज चुनाव की घोषणा हो जाएगी तो कल हो जाएगी. चुनाव कराने की घंटी तो भाजपा अपने हाथों में लेकर रखे हुए है.अब साफ कहना चाहते है चुनाव कराओ जब चाहो झारखंड से साफ कर देंगे. भाजपा को जनता नकारने का काम करेगी.