देवघर (DEOGHAR) : झारखंड की देवघर पुलिस भी देश के बड़े शहरों की तर्ज पर हाईटेक हो रही है. इसी के तहत बुधवार को जिले में ई-पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई. इसके जरिए सभी समूह और प्रत्येक वर्ग के लोगों को ई पेट्रोलिंग का लाभ मिलेगा. देवघर के एसपी सुभाष चंद्र जाट द्वारा शहर के मुख्य स्थान टावर चौक पर इसकी शुरुआत की गई.
ई-पेट्रोलिंग के तहत मिलेगी ऐसी सुविधा
ई-पेट्रोलिंग के तहत किसी भी समस्या के लिए लोग कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकेंगे. उसके बाद ई पेट्रोलिंग द्वारा चंद मिनटों में ही शिकायतकर्ता के आसपास आ जाएगी. इसके लिए शहरी क्षेत्र में 66 जगह ऐसा पॉइंट बनाया गया है जहां पुलिसकर्मी क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी उपस्थिति लगातार दर्ज करवाते रहेंगे यह क्यूआर कोड डायरेक्ट जिला मुख्यालय से जुड़ा रहेगा. जिसके माध्यम से संबंधित पेट्रोलिंग शिकायत कर्ता की जगह के लिए रवाना हो जाएंगे. खासकर महिलाओं को ई पेट्रोलिंग द्वारा विशेष सुरक्षा दिया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले नव वर्ष, बसंत पंचमी और शिवरात्रि सहित अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर इसका लाभ देवघर वासी ले सकेंगे. एसपी ने बताया कि इस पेट्रोलिंग द्वारा खासकर असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर विशेष पैनी नजर रखी जाएगी. अगर इस पेट्रोलिंग के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी असंवेदनशील रहेंगे, उसके ऊपर विभागीय कार्रवाई के तहत कार्रवाई की जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि देवघर में इस तरह की नई व्यवस्था लागू होने से क्राइम में कंट्रोल आएगा. इस अवसर पर कई डीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे. स्थानीय लोगों द्वारा अभी से ही इस पहल की सराहना की जा रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर