देवघर(DEOGHAR): झारखंड सरकार के साथ डीवीसी के सौतेला रवैया के कारण राज्य भर में बिजली की स्थिति चरमरा जाती है. ये बाते देवघर दौरा पर आए झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कही है. इन्होंने कहा कि डीवीसी द्वारा पिछली सरकार से कभी बकाया नही मांगा गया औऱ जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है तब से राशि भुगतान में थोड़ा सा भी विलंब होता है तो डीवीसी द्वारा बिजली कटौती शुरू कर दी जाती है. मंत्री ने बताया कि सब्सिडी का लगभग 1800 करोड़ रुपये jvbnl और dvc को विमुक्त किया गया है. इन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बिजली की समस्या में निरंतर सुधार करने का प्रयास कर रही है ताकि राज्य वासियों को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति हो सके.
पानी के लिए अभी राज्य में त्राहिमाम की स्थिति नहीं
झारखंड सरकार में पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने राज्य में पानी की समस्या पर चिंता जाहिर किया है. हालाकिं पेयजल के लिए राज्य में अभी त्राहिमाम की स्थिति नही हुई है. इन्होंने बताया कि इस वर्ष पर रही प्रचंड गर्मी के कारण जहाँ जहाँ पर पानी की किल्लत है वहाँ टैंकर या अन्य विकल्प के माध्यम से पानी पहुँचाया जा रहा है. आमजन को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो इसके प्रति सरकार गंभीर है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा