जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : डांस तो आपने कई बार, कई जगह किया और करते हुए देखा होगा. लोगों का अलग-अलग गानों पर डांस मुव भी देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी क्रिकेट मैच के दौरान मैदान में अंपायर को चौके-छक्के लगने पर डांस करते हुए देखा है ? नहीं तो, आज आपको इस रिपोर्ट में एक डांसिंग अंपायर से अवगत करवाते हैं. जमशेदपुर शहर के किनारे स्टेडियम गोपाल मैदान समेत अन्य खेल के मैदानों में क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते डांसिंग अंपायर के रूप में मौजूद सनी टाइगर अपने डांस से जहां खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं, तो वही मैच देख रहे हैं. क्रिकेट प्रेमी का भी उत्साह बढ़ जाता है. लौहनगरी जमशेदपुर के क्रिकेट अंपायर सनी टागू का डांस क्रिकेट मैदान में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वाइट बॉल, नो बॉल, चार, छक्का या विकेट गिरना अलग-अलग तरह से डांस कर इसका डिसीजन देने वाले डांसिंग अंपायर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
खिलाड़ियों का बढ़ता है मनोबल
डांसिंग अंपायर सनी टाइगर ने कहा कि इस तरह अलग-अलग डांस कर मैं मैच के दौरान अपना डिसीजन देता हूं. जिससे खिलाड़ियों का मनोबल भी पड़ता है और बाहर बैठे क्रिकेट प्रेमीयो का उत्साह बढता है, इस तरह से अलग हटकर एक अंपायरिंग करने से लोग भी मुझे कई टूर्नामेंट में बुलाते हैं और मुझे इससे रोजगार भी मिलता है और लोग मेरे इस डांसिंग अंपायर को और बढ़ावा देते हैं. मुझे अब अन्य राज्यों से भी क्रिकेट टूर्नामेंट में अंपायरिंग करने का मौका दिया जा रहा है, जो मेरे लिए काफी गर्व की बात है.
विदेशी अंपायर से प्रेरित है सनी टाइगर
वहीं क्रिकेट मैच में इनके साथ आम पार्टी करने वाले अंपायर का कहना है कि विदेश में एक अंपायर है, जो इस तरह डांसिंग कर अपना डिसीजन मैच में देते हैं. भारत में एक अलग अंदाज में अपनी पहचान बनाने वाले जमशेदपुर के शनी टागू काफी तेजी से अपना क्रेज बढ़ा रहे हैं, और उनका मुख्य उद्देश्य होता है कि मैच के दौरान जो खिलाड़ियों में प्रेशर रहता है. उसके सर को कम करना और मनोबल बढ़ाना फील्डिंग के खिलाड़ी हो या बैटिंग करने वाले खिलाड़ी इनके अलग अलग डांस कर डिसीजन को काफी पसंद करते हैं. मैच के दौरान फील्ड के अंदर उनके इस अंदाज से क्रिकेट का समय पता ही नहीं चलता कि कब निकल जाता है.
सराहनीय प्रयास
जमशेदपुर शहर में मीडिया कप के दौरान डांसिंग अंपायर काफी चर्चित रहे जहां एक तरफ क्रिकेट मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह तो दूसरी तरफ डांसिंग अंपायर डांस कर अलग-अलग डिसीजन देते नजर आए जिससे लोगों में आकर्षण का केंद्र बने रहे. खिलाड़ियों का कहना है कि मैच में अंपायर द्वारा डिसीजन जब दिया जाता है तो कई खिलाड़ियों में लगता है कि गलत डिसीजन आ गया और कुछ खिलाड़ी आंखों से भी हो जाते हैं. मगर इस डांसिंग अंपायर डांसिंग कर डिसीजन को खिलाड़ी बिका पसंद करते हैं और फिर उसी उत्साह के साथ खेल में अपना उत्साह दिखाते हैं. मैच खेलने के दौरान कई बार खिलाड़ी काफी बेशर्म में रहते हैं और मैच हार जीत को लेकर खिलाड़ियों में तनाव मैदान में दिखने लगता है. मगर डांसिंग अंपायर द्वारा खिलाड़ी खोया बेस्ट मैन इनके द्वारा लगातार दोनों को खुश करने का प्रयास किया जाता है और उत्साह बढ़ाने का काम किया जाता है जो काफी सराहनीय है.
चर्चा का विषय बन रहे डांसिंग अंपायर
जमशेदपुर शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान इन दिनों काफी तेजी से अपना क्रीज बढ़ाते दिख रहे हैं डांसिंग अंपायर सनी टागू. इनके इस अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और सराहना भी कर रहे हैं. जिस तरह खिलाड़ियों के साथ-साथ बाहर बैठे मैच देख रहे लोगों को भी डांस कर अलग अंदाज में इनका उत्साह बढ़ाया गया. जमशेदपुर के डांसिंग अंपायर का अंदाज अब जमशेदपुर के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी काफी तेजी से चर्चित हो रहा है.
रिपोर्ट : रंजीत कुमार ओझा, जमशेदपुर
