धनबाद(DHANBAD) : दुर्गा पूजा के बाद चुनाव की घोषणा और उसके बाद तिथि का ऐलान की संभावना पूजा पंडाल के आयोजकों के लिए राहत लेकर आया है. हर वर्ष की तरह इस साल आयोजकों को नेताजी के द्वारे-द्वारे नहीं घूमना पड़ रहा है. बल्कि नेताजी के आदमी ही आयोजिकों से संपर्क कर रहे है. कह रहे हैं कि हमारे नेता जी से ही पंडाल का उद्घाटन कराइये. पूजा पंडालो केउद्घाटन करने वालो को, ऐसा माना जाता है कि चंदे के रूप में मोटी रकम देनी पड़ती है. हर साल तो नेता लोग आना-कानी भी करते थे, लेकिन इस साल तो बेहिचक तैयार हो जा रहे है. इससे उनका प्रचार-प्रसार भी तो होता है. कोयलांचल में दुर्गा पूजा का उत्साह चरम की ओर बढ़ रहा है.
मंगलवार और बुधवार को शहर के पूजा पंडालो के पट खुल जाएंगे. लोग माता का दर्शन कर पाएंगे. चुनाव की वजह से दुर्गा पूजा आयोजकों को राहत मिल रही है. प्रतिमाएं आज पंडालो में पहुंचने लगी है. शहर के विभिन्न इलाकों में आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालु भी पंडालो में पहुंचने लगे है. बाजार भी बम बम है. लुबी सर्कुलर रोड, मटकुरिया इलाके की लाइटिंग लोगों को अपनी ओर खींच रही है. मंगलवार को पंडालो के कलाकार अंतिम रूप देने में जुट गए है. बहुत जगह पर मंगलवार को पूजा पंडालो का उद्घाटन होगा, लेकिन अधिकांश पूजा पंडालो का उद्घाटन बुधवार को होगा.
तिथि को लेकर संशय के चलते पूजा पंडालों का उद्घाटन दो दिनों में हो रहा है. लेकिन देवी दर्शन एवं पांडाल के अगल-बगल की लाइटिंग को देखने की ललक श्रद्धालुओं को रोक नहीं पा रहे है. लुबी सर्कुलर रोड पूजा समिति इस बार स्वर्ण जयंती समारोह मना रही है. सिटी सेंटर से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक बेहद ही आकर्षक लाइटिंग की गई है. यहां पहले से ही अधिकांश लाइटिंग जला दी गई है. इसकी चर्चा घर-घर तक पहुंच गई है. शाम ढलते ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ में लग रही है. यहां आने वाले लोग खुद को सेल्फी लेने से नहीं रोक पा रहे है. खासकर छोटे बच्चे भालू, शेर सहित तरह-तरह के जानवरों को देख खुश हो रहे है. जानवरों को पकड़ पकड़ कर फोटो खिंचवा रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो