बोकारो (BOKARO) : डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो आज बोकारो कोर्ट में पेश हुए. दरअसल बोकारो के सियालजोरी थाना क्षेत्र के इलेक्ट्रो स्टील में मजदूरों की लड़ाई लड़ते हुए जयराम महतो पर 2019 में केस दर्ज हुआ था, जिसे लेकर कोर्ट के आदेश के बाद जयराम महतो बोकारो सिविल कोर्ट पहुंचे थे. कोर्ट में पेशी के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में मेरी कोई भूमिका नहीं है. किसानों ने धरना दिया था, मेरा संगठन सक्रिय था. इसलिए मुझे आरोपी बनाया गया. उन्होंने कहा कि यह केस आवाज दबाने के लिए था. गलत तरीके से फर्जी केस दर्ज किया गया.
अपने अनोखे अंदाज में अपनी बात रखने वाले और अपने आंदोलन के जरिए झारखंड में पहचान बनाकर राजनीतिक गलियारों में फायरब्रांड के तौर पर पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी करने को लेकर भी सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं राजनीतिक मामलों को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी सोच है कि सरकार की सभी योजनाएं निचले पायदान पर मौजूद लोगों तक पहुंचे. उन्होंने सरकार पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए कहा कि हम अभी भी नजर रखे हुए हैं.