रांची(RANCHI): डुमरी उपचुनाव में मतदान शुरू है.सुबह सात से शाम पांच बजे मतदान होना है.डुमरी में 373 मतदान केंद्र बनाए गए है.सभी मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ केंद्र पर पहुंच रही है.सभी बूथ पर शान्ति पूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हो इसके लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए है.वहीं कई स्मार्ट बूथ को विशेष तरीके से सजाया गया है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसके लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए है.खुद जिले के SP और DC सभी बूथ का भ्रमण कर रहे है.सभी लोगों से अपील की है कि पहले करें मतदान फिर जलपान.इसका असर भी दिख रहा है बूढ़े बुजुर्ग और युवा सभी बढ़ चढ़ कर इस उपचुनाव में हिस्सा ले रहे है.
डुमरी उपचुनाव में 373 बूथ बनाए गए है.डुमरी में 199,नावाडीह129 और चंद्रपुरा में 45 केंद्र है.डुमरी उपचुनाव में 298627 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.इसमें डुमरी 159596,नावाडीह 102736 और चंद्रपुरा 36295 वोटर है.