गिरिडीह (GIRIDIH) : डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ते इंतेजाम किए गए हैं. चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए और कोई अशान्ति न फैले इसे लेकर गिरिडीह पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में गिरिडीह पुलिस कप्तान को ये गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों द्वारा डुमरी उपचुनाव को प्रभावित करने अथवा बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है. नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह के जंगल में विस्फोटक पदार्थ छिपा कर रखे गए है. जिसके बाद पुलिस की सूझ-बुझ से कॉम्बिंग ऑपरेशन द्वारा सभी विस्फोटक पदार्थों को बरामद किया है. और नक्सलियों के ये नापाक इरादे धरे के धरे रह गए.
गिरिडीह पुलिस पूरी तरह सतर्क
डुमरी उपचुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए गिरिडीह पुलिस पूरी तरह सतर्क है. किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो इसके लिए अथक प्रयास जारी है. सूचना की संपुष्टि होने के पर सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें गुरुवार के सुबह पुलिस को हरलाडीह के बीहड़ जंगली क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा जमीन के नीचे छिपाए गए बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों का जखीरा बरामद करने में सफलता मिली है.
पुलिस द्वारा किया गया ये बरामद
बरामद की गई चीजों में पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में हाई एक्सप्लोसिव, कई कार्टून कोडेक्स वायर, जिलेटिन, डेटोनेर के साथ कई विस्फोटक सामग्रियां बरामद किया गया है. वही इस घटना को देखते हुए डुमरी उपचुनाव में नक्सलियों द्वारा कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दिया जाए , इसके लिए नक्सली बाहुल्य क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं तथा सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है
नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय
डुमरी उपचुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए दो दिन पहले ही सीआरपीएफ के आईजी जैप आईजी एवं डीआईजी सहित अन्य पुलिस वरीय पुलिस पदाधिकारियों की हाई लेवल मिटिंग हुई थी. ये मिटिंग शिखर जी मधुबन स्थित मधुबन गेस्ट हाउस में की गई थी. जिसमे क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार