गिरिडीह(GIRIDIH):डुमरी विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में सम्पन्न करवाने को लेकर जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग पूरी तरह से तत्पर है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार डुमरी विधानसभा के सभी 337 बूथो पर सीसीटीवी वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान के हरेक पहलूओं पर प्रशासन नजर रखी जा रही है. इसको लेकर डुमरी अनुमंडल के सभागार में हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया गया है. वहीं वेबकास्टिंग को सीधे तौर पर चुनाव आयोग निगरानी कर रहा है, ताकि किसी भी कीमत में मतदान प्रभावित न हो.
वेबकास्टिंग से निर्वाचन आयोग की 337 बूथो पर है नजर
इस सम्बंध में निर्वाची पदाधिकारी सह डुमरी एसडीएम सहजाद परवेज ने बताया कि मतदान केंद्रों को सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा गया और निगरानी की जा रही है. किसी प्रकार की शिकायत पर त्वरित रूप से कार्रवाई करने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है, पूरे विधानसभा में 80 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य है. बता दें कि बारिश के बीच भी मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. मतदाता अपने मत का प्रयोग करने लिए लम्बी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है.
इसरी बाज़ार के बूथ संख्या 115 में ईवीएम हुआ खराब
वहीं प्रशासन के मुकाबिक फिलहाल 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 27.56 बताया जा रहा है. वहीं इसरी बाज़ार के बूथ संख्या 115 में ईवीएम खराब हो गया है. जिसकी सूचना पर डुमरी अंचल अधिकारी धनन्जय गुप्ता इंजीनियरस टीम के साथ बूथ संख्या 115 की रवाना हो चुके है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार