धनबाद(DHANBAD): झारखंड के डुमरी में मंगलवार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. लेकिन इसके पहले रविवार को खूब हंगामा मचा. पुलिस पर आरोप लगे, एनडीए समर्थकों को परेशान करने का आरोप लगा. गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के फुसरो के मकोली स्थित आवासीय दफ्तर में पुलिस छापेमारी का आरोप लगाया गया. कहा गया कि पुलिस आजसू कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. वैसे पुलिस का कहना है कि सांसद के आवास में छापेमारी करने नहीं बल्कि जांच करने को गई थी. कार्यालय में जो भी लोग मौजूद थे, उनका पहचान पत्र देखने के बाद पुलिस वापस लौट गई.
बाबूलाल मरांडी का आरोप है कि राज्य सरकार के इशारे पर प्रशासन एजेंट के रूप में कम कर रहा
इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि एनडीए समर्थकों का अपहरण कराया जा रहा है. बाबूलाल मरांडी का आरोप है कि राज्य सरकार के इशारे पर प्रशासन एजेंट के रूप में कम कर रहा है. आरोप लगाया कि झामुमो के कार्यकर्ता और बिचौलिए गिरिडीह में भाजपा कार्यकर्ताओं का अपहरण कर लिया. इतना ही नहीं , नावाडीह में भाजपा कार्यकर्ता निर्मल महतो के निजी विद्यालय में ठहरे कार्यकर्ताओं को रात भर जांच के नाम पर परेशान किया गया. गांव की महिलाओं को एनडीए को वोट करने पर राशन कार्ड रद्द करने की धमकी दी जा रही है.
बाबूलाल मरांडी अपहरण का गलत आरोप लगा रहे: सुप्रीयो भट्टाचार्य
इधर, बाबूलाल मरांडी के इस आरोप पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी अपहरण का गलत आरोप लगा रहे हैं. इस बारे में उन्हें बताना चाहिए कि कहां शिकायत दर्ज कराई गई है. उनका कहना था कि बाबूलाल मरांडी डर जाते हैं और अनर्गल आरोप लगाने लगते हैं. महासचिव ने कहा है कि झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी चुनाव जीत रही है. हार के डर से बाबूलाल मरांडी दो लोगों के अपहरण की बात को प्रचारित कर रहे हैं.
5 सितंबर को सुबह 7बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी
डुमरी उपचुनाव को लेकर रविवार शाम 4 बजे चुनाव प्रचार थम गया .प्रत्याशी सोमवार को घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को दिनभर रोड शो और पदयात्रा का दौर चला. 5 सितंबर को सुबह 7बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. कतार में लगे लोग शाम 5 बजे के बाद भी वोट डाल सकेंगे. 8 सितंबर को वोटो की गिनती होगी और परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. जो भी हो ,डुमरी उपचुनाव को लेकर रविवार को खूब आरोप प्रत्यारोप लगे.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो