दुमका (DUMKA) : दुमका जिले के जरमुंडी स्थित बघिया कुसुमडिह से बीते 21 जनवरी को एक हत्या का मामला सामने आया था. जिसमें कामलदेव ईश्वर नाम के युवक ने अपने ही चचेरे भाई अनिल कुमार को तीन गोलियां मारकर घायल कर दिया था. जिसके बाद घायल युवक के पिता ने जरमुंडी थाना में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की और मंगलवार को आरोपी ईश्वर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इसके पास से एक लोडेड ऑटोमेटिक पिस्टल, मैगजीन से भरा हुआ और दो जिंदा गोली के साथ 3 फायर किया हुआ खोखा के अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर लिया गया है.
पैसे के विवाद में चली गोली
दरअसल, 21 जनवरी को बघिया कुसुमडिह में अपने चचेरे भाई को गोली मारकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया था. जिसमें अनिल कुंवर नाम के युवक को तीन गोली मारी गई थी मामले को लेकर घायल अनिल कुंवर के पिता ने जरमुंडी थाने में आवेदन देकर कामदेव ईश्वर पर बेटा पर गोली चला कर घायल करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और छापामारी टीम का गठन कर कामदेव ईश्वर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जानकारी देते हुए जरमुंडी SDPO शिवेंद्र ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपी ने अपने चचेरे भाई पर गोली चलाई थी.
टीम में शामिल अधिकारी
दुमका एसपी अंबर लकड़ा द्वारा गठित टीम में जरमुंडी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दयानंद साह, एसआई अनुज कुमार यादव, तेज प्रताप सिंह, हवलदार गेनालाल यादव, आरक्षी अशोक कुमार सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, सहायक पुलिस प्रसाद कुमार शामिल थे. जिसकी जानकारी जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
रिपोर्ट : सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी /दुमका