दुमका( DUMKA): दुमका जिला के जंगलों में लकड़ी माफिया सक्रिय है. समय समय पर वन विभाग की कार्रवाई में इसका खुलासा होता है. एक बार फिर लकड़ी माफिया के मंसूबे को वन विभाग ने नाकाम किया है. शिकारीपाड़ा प्रखंड के करमाटांड़ जंगल में लकड़ी माफिया द्वारा सखुआ के दो पेड़ काटकर गिरा दिया था. सूचना वन विभाग को मिली. गुप्त सूचना के आधार पर वनपाल तारुणी मंडल करमाटांड़ जंगल पहुंचे. उन्होंने देखा कि एक पेड़ से एक बड़ा बोटा काटकर माफिया लेकर चला गया है. वनपाल ने कार्रवाई करते हुए वहां बचे दोनों सखुआ पेड़ को वाहन में लोड कराया और शिकारीपाड़ा के वन डिपो में लाकर रख दिया. वनपाल तारुणी मंडल ने कहा कि यह चिन्हित किया जा रहा है कि इस गैर कानूनी कार्य में कौन-कौन लोग संलिप्त है. उसके बाद उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: पंचम झा