दुमका(DUMKA): राजद सुप्रीमो लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी के साथ दुमका के बाबा बासुकीनाथ धाम पहुँचे, जहां उन्होंने फौजदारी बाबा पर जलार्पण किया. तीर्थ पुरोहितों की टोली ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन करवाया. मौके पर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मौजूद रहे. काफी संख्या में राजद नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया.
वहीं मौके पर लालू प्रसाद ने बिहार झारखंड सहित पूरे विश्व की अमन-चैन की बाबा बासुकीनाथ से मंगल कामना की. लालू प्रसाद यादव के मंदिर पहुंचते ही भारी संख्या में उनके चाहने वाले मन्दिर पहुंच गए और एक झलक के लिए सभी ललाहित दिखे. बता दें कि मंदिर परिसर मे लालू प्रसाद यादव के सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. लालू प्रसाद यादव के साथ झारखंड के कृषि मंत्री सह जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव पूर्व मंत्री सुरेश पासवान प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह प्रदेश महासचीव संजय यादव के साथ सैकडो नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. बाबा बासुकीनाथ में पूजा अर्चना के बाद लालू प्रसाद यादव देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे.
रिपोर्ट: पंचम झा/सुतिब्रो गोस्वामी