दुमका(DUMKA):दुमका जिला के काठीकुंड काठीकुंड थाना के आलूबेड़ा गांव में एक आदमी द्वारा दो लोगों को घायल कर दिया गया. जानकारी के अनुरूप आलूबड़ा के पनेसर टुडू जिसकी उम्र लगभग 45 साल है उसने आलूबेड़ा के ही गफरुद्दीन अंसारी और इदरीश अंसारी को चाकू से घायल कर दिया.इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा उसको पकड़ कर खंभा में बांध दिया.लोगों की माने तो उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है.जिसकी वजह से वह तीर से भी लोगों पर निशाना साध रहा था.लोगों ने उसको पकड़ कर खंभा से बांधने के बाद काठीकुंड पुलिस को खबर की जिसके बाद पुलिस आई और उसको काठीकुंड थाना ले गई.उसके साथ तीर धनुष और दूसरे धारदार हथियार भी उसके घर से बरामद हुआ जिससे वह दूसरों को घायल करता था.
पढें मामले पर पुलिस ने क्या जानकारी दी थी
इस मामले में काठीकुण्ड थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि पनेसर टुडू नामक एक व्यक्ति को आलुबेड़ा गांव से हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने सुरक्षा के दृष्किोण से उसे थाने में डिटेन कर रखा है.उसके पास से तीर-धनुष बरामद किया गया है.हलांकि तीर टूटा हुआ है. उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान की सूचना पर पहले काठीकुण्ड थाना के गश्ती दल को मौके पर भेजा गया तो पनेसर टुडू ने अपने आप को घर में बंद कर लिया था.जिस पर गश्ती दल वापस थाना लौट गयी.कुछ देर बाद पुनः सूचना मिली कि ग्रामीणों ने उसे बांध कर रखा है. उसके हाथ में एक चाकू था. ग्रामीण जब उसे पकड़ रहे थे तो इसी दौरान एक ग्रामीण को हाथ में चाकू लग गया,जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने ग्रामीणों से उक्त युवक को अपने कब्जे में लिया और उसे थाना ले आयी. वह मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत होता है। थानेदार ने बताया कि पनेसर टुडू का एक भाई भी है पर वह भी उसे अपने साथ रखने के लिए तैयार नहीं है.
रिपोर्ट-पंचम झा